छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Crime News: मानसिक रूप से असहाय महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

राजनांदगांव / मानसिक रूप से असहाय महिला से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार यह मामला पुलिस चौकी सुरगी क्षेत्र का है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(2)(k), 63(2), 74 एवं 332 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी धर्मेंद्र यादव, निवासी मलपुरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, 24 दिसंबर को पीड़िता के परिजन द्वारा सुरगी चौकी में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया था। आवेदन में उल्लेख किया गया कि 22 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच आरोपी ने पीड़िता की मानसिक स्थिति का अनुचित लाभ उठाते हुए घर में अकेला पाकर जबरन प्रवेश किया और उसके साथ गंभीर व जघन्य अपराध को अंजाम दिया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया और साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी की गई।

पुलिस ने कहा कि ऐसे अपराधों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button