छत्तीसगढ़

शबरी कार सेवा: शिवरीनारायण को स्वच्छ, सुंदर एवं प्लास्टिक-मुक्त बनाने जनआंदोलन की शुरुआत

कलेक्टर जन्मेजय महोबे का आह्वान— “शिवरीनारायण हमारा है, इसे स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी

जांजगीर-चांपा / माता शबरी की पावन नगरी शिवरीनारायण को स्वच्छ, सुंदर एवं प्लास्टिक-मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा एवं नगर पंचायत शिवरीनारायण की संयुक्त पहल “शबरी कार सेवा” का शुभारंभ किया गया। इस अभियान की शुरुआत स्वच्छता सेनानी अभियान के अंतर्गत सामूहिक श्रमदान एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम के साथ की गई, जिसे जनआंदोलन का स्वरूप दिया गया है।

कार्यक्रम में कलेक्टर जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, एसडीएम जांजगीर सुब्रत प्रधान, नगर पंचायत शिवरीनारायण अध्यक्ष राहुल थवाईत सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

IMG 20260104 WA0328 Console Crptech

“यह केवल अभियान नहीं, निरंतर जिम्मेदारी है” — कलेक्टर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर महोबे ने कहा कि शिवरीनारायण एक पवित्र, ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी है, जहाँ तीन नदियों का संगम इसकी विशिष्ट पहचान है। ऐसी धरोहर को स्वच्छ एवं प्लास्टिक-मुक्त बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शबरी कार सेवा एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि निरंतर चलने वाला अभियान है।

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि जिस प्रकार हम अपने घर को प्रतिदिन स्वच्छ रखते हैं, उसी प्रकार पूरे नगर को भी अपना घर मानकर स्वच्छ रखें। कचरे का संग्रहण, गीले-सूखे कचरे का पृथक्करण एवं शत-प्रतिशत निस्तारण सभी का दायित्व है।

IMG 20260104 WA0327 Console Crptech

100 प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण पर जोर

अभियान के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को सुदृढ़ करते हुए 100 प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, खुले में कचरा फेंकने पर रोक एवं निरंतर निगरानी व्यवस्था लागू की जा रही है। डस्टबिन-फ्री बाजार की पहल से स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बाजार संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा।

स्व-सहायता समूहों को रोजगार, पर्यटन को बढ़ावा

स्वच्छता अभियान में स्व-सहायता समूहों एवं महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है, जिससे उन्हें स्थायी रोजगार एवं आत्मनिर्भरता के अवसर मिलेंगे। साथ ही घाटों के सौंदर्यीकरण, नाव संचालन, नदी-तट प्रबंधन एवं एक्सपीरियंस ज़ोन के विकास से स्वच्छता के साथ-साथ पर्यटन को भी नई दिशा मिलेगी।

स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छता मित्रों का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान सभी नागरिकों ने स्वच्छता सेनानी के रूप में शपथ ली। शपथ में खुले में कचरा नहीं फैलाने, सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने तथा समाज को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का संकल्प शामिल रहा। कलेक्टर ने नगर की सफाई व्यवस्था से जुड़े कर्मचारियों को “स्वच्छता मित्र” के रूप में सम्मानित करने की घोषणा करते हुए कहा कि उनके योगदान के बिना स्वच्छ शिवरीनारायण की कल्पना संभव नहीं है।

Related Articles

Back to top button