JANJGIR CHAMPA: महिला से अनाचार का आरोपी गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़
जांजगीर-चांपा / थाना अजाक पुलिस ने एक महिला से अनाचार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा का संदेश गया है।
मामला
घटना की शुरुआत 9 जनवरी 2026 को हुई, जब आरोपी ने महिला को पूर्व में सहयोग का झांसा देकर उसे लगातार परेशान किया। आरोपी ने पीड़िता को गाली-गलौच, मारपीट करते हुए जबरन अनाचार किया। पीड़िता की शिकायत पर थाना अजाक जांजगीर में आरोपी के खिलाफ धारा 69, 296, 115(2), 351(2) बीएनएस और 3(2)(5) एससी/एसटी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
महिला से हुई इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय IPS के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना अजाक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। DSP अजाक सतरूपा तरम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया, और उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपी का नाम
प्रवीण चतुर्वेदी (उम्र 35 वर्ष), निवासी पुराना चंदनिया पारा, जांजगीर





