छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS: 30 करोड़ की ठगी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज

जांजगीर-चांपा / अकलतरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शेयर मार्केट और रियल स्टेट में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाला फरार आरोपी प्रमोद कुमार वैष्णव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वर्ष 2022-23 से अपने अन्य सहयोगियों के साथ सक्रिय था और लोगों को हर माह 15 प्रतिशत ब्याज का लालच देकर ठगी करता था।

IMG 20260119 WA0268 Console Crptech

मामले का संक्षिप्त विवरण

प्रार्थी महेन्द्र कुमार कश्यप, निवासी कामता थाना शिवरीनारायण की शिकायत पर थाना अकलतरा में मामला दर्ज किया गया। आरोपी प्रमोद कुमार वैष्णव ने स्वयं को रियल स्टेट व शेयर मार्केट कारोबारी बताकर ₹10 लाख की रकम ली थी। भरोसा दिलाने के लिए आरोपी ने इकरारनामा और HDFC बैंक का ₹10 लाख का चेक भी दिया। बाद में आरोपी मोबाइल बंद कर फरार हो गया।

जांच में यह भी सामने आया कि कौशल प्रसाद कश्यप से ₹10 लाख तथा हीरालाल कश्यप, निवासी चोरभट्टी से ₹5 लाख सहित कई अन्य लोगों से भी इसी तरह ठगी की गई। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया गया, जहां पूछताछ में उसने कोरबा, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर जिलों में लगभग ₹30 करोड़ की ठगी करना स्वीकार किया।

बरामद संपत्ति

  • वेगनआर कार (CG-11-M-8955) – लगभग ₹4 लाख
  • अन्य कार (CG-11-B-5814) – लगभग ₹8.50 लाख
  • यामाहा मोटरसाइकिल (CG-11-BL-3379)
    कुल जप्त संपत्ति अनुमानित मूल्य: ₹20 लाख

अन्य अर्जित संपत्तियों, भूमि एवं मकान की जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी को धारा 420 भा.दं.सं. के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक भास्कर शर्मा, थाना प्रभारी अकलतरा एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button