छत्तीसगढ़

चित्रोत्पला फिल्म सिटी छत्तीसगढ़ की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को देगी नई गति : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

Chitrotpala Film City

रायपुर / छत्तीसगढ़ का वर्षों पुराना सपना अब साकार हो गया है। राजधानी रायपुर के ग्राम माना-तूता में प्रस्तावित चित्रोत्पला फिल्म सिटी एवं ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण से राज्य को फिल्म निर्माण और सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में देश-दुनिया में नई पहचान मिलेगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना से न केवल फिल्म उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राज्य की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को भी नई गति प्राप्त होगी।

1769255858 faf229add8b18357d0ad Console Crptech

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ चित्रोत्पला फिल्म सिटी एवं ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों, कलाकारों, फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों को शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह परियोजना प्रदेश के अभिनय और कला जगत से जुड़े हजारों युवाओं के लिए नए अवसर लेकर आएगी। फिल्म सिटी के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच मिलेगा। फिल्म निर्माण से जुड़ी आधुनिक तकनीकी सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी, जिससे छत्तीसगढ़ फिल्म निर्माताओं के लिए एक प्रमुख डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा।

1769255876 bdaaa10d1d6833e6858f Console Crptech

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार में प्रदेश की कला, संस्कृति और कलाकारों को उचित सम्मान मिल रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फिल्म सिटी और कन्वेंशन सेंटर से राज्य में निवेश, रोजगार और पर्यटन को नया आयाम मिलेगा।

चार निवेश प्रस्ताव मिले

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान पर्यटन विभाग को फिल्म निर्माण और कन्वेंशन सेंटर से जुड़े चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्राप्त हुए।

  • गदर फिल्म के निर्माताअनिल शर्मा ने अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग चित्रोत्पला फिल्म सिटी में करने का प्रस्ताव दिया।
  • इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड के चेयरमेन राकेश कुमार ने इंटरनेशनल एग्जीबिशन सेंटर और ट्रेड मार्ट के निर्माण का प्रस्ताव रखा।
  • एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स के चेयरमेन नीरज खन्ना ने वर्ल्ड क्लास हैंडीक्राफ्ट्स एंड गिफ्ट फेयर के आयोजन का प्रस्ताव दिया।
  • वहीं एटी फिल्म्स हॉलीवुड के आशुतोष वाजपेयी ने हॉलीवुड फिल्मों और स्ट्रीमिंग कंटेंट को छत्तीसगढ़ लाने का प्रस्ताव सौंपा।

150 करोड़ की लागत, 100 एकड़ में होगा विकास

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की योजना कैपिटल इन्वेस्टमेंट हेतु राज्यों को विशेष सहायता के तहत इन परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है।

  • चित्रोत्पला फिल्म सिटी के लिए 95.79 करोड़ रुपये
  • ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर के लिए 52.03 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

दोनों परियोजनाएं पीपीपी मॉडल पर विकसित होंगी और निजी क्षेत्र से लगभग 300 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है। इन्हें दो वर्षों में पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया है।

फिल्म सिटी में मिलेंगी ये सुविधाएं

चित्रोत्पला फिल्म सिटी में गांव-शहर के सेट, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, जेल, पुलिस चौकी, स्कूल-कॉलेज, मंदिर, स्कल्प्चर गार्डन, शॉपिंग स्ट्रीट, स्टूडियो, प्रोडक्शन ऑफिस और प्रशासनिक भवन विकसित किए जाएंगे। पर्यटकों के लिए टॉय म्यूजियम, स्नो वर्ल्ड, होटल, रेस्टोरेंट, मल्टीप्लेक्स और एक्सपीरियंस सेंटर भी होंगे।

ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर में करीब 1500 लोगों की क्षमता वाला आधुनिक कन्वेंशन हॉल, मीटिंग और कॉन्फ्रेंस सुविधाएं, बैंक्वेट, गेस्ट रूम, जिम, लाइब्रेरी, स्विमिंग पूल और प्रशासनिक ब्लॉक विकसित किया जाएगा।

रोजगार और फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा

हाल के वर्षों में न्यूटन, जहानाबाद, कौन प्रवीण तांबे, द ग्रेट इंडियन मर्डर और ग्राम चिकित्सालय जैसी फिल्मों व वेब सीरीज़ की शूटिंग छत्तीसगढ़ में हो चुकी है। इन नई परियोजनाओं से स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को रोजगार मिलेगा, फिल्म फेस्टिवल और अवॉर्ड शो आयोजित होंगे और फिल्म टूरिज्म के साथ सामान्य पर्यटन में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

Related Articles

Back to top button