CHHATTISGARH : राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 पर एसडीएम पामगढ़ देवेंद्र कुमार चौधरी को राज्य स्तरीय सम्मान

उत्कृष्ट निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में मिला स्टेट अवार्ड, कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने दी बधाई
जांजगीर-चांपा / 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य में आयोजित स्टेट अवार्ड्स 2026 के तहत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पामगढ़ देवेंद्र कुमार चौधरी को बिलासपुर संभाग अंतर्गत उत्कृष्ट निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान उन्हें पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पंजीकरण एवं निर्वाचन कार्यों के प्रभावी, पारदर्शी और सराहनीय क्रियान्वयन के लिए प्रदान किया गया।
इस उपलब्धि पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जन्मेजय महोबे ने देवेंद्र कुमार चौधरी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान जिले के लिए गर्व का विषय है तथा आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी वे इसी निष्ठा, समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ निर्वाचन सहित अन्य प्रशासनिक दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते रहेंगे।





