
पुलिस की सक्रियता से चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा / थाना अकलतरा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 24.01.2026 की दरम्यानी रात थाना अकलतरा से गश्त पर तैनात उपनिरीक्षक बी.एल. कोसरिया, आरक्षक रामभरोसे एवं रमेश भारद्वाज रेलवे स्टेशन क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। रात्रि लगभग 1:00 बजे रेलवे स्टेशन के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा।
संदेह के आधार पर तलाशी लेने पर उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसे वह अनलॉक नहीं कर पाया। पूछताछ में उसने रेलवे स्टेशन प्रतिक्षालय से मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी को थाना लाकर पूछताछ की गई।
मोबाइल के स्वामी की पहचान कर प्रार्थी शिव बांधी, निवासी अकलतरा, को थाना बुलाया गया। प्रार्थी ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक–02 पर रात्रि 09:00 बजे से सुबह 09:00 बजे तक ड्यूटी पर था। इसी दौरान रात्रि लगभग 12:30 बजे, प्रतिक्षालय में आराम करते समय उसके ऊपरी पॉकेट में रखा Vivo T4 Lite मोबाइल (कीमत लगभग ₹11,000) किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था।
इस संबंध में थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 52/25 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी को आज दिनांक 25.01.2026 को गिरफ्तार कर धारा 303(2) बीएनएस के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
नाम: पंकज सोनी उर्फ बुलुट सोनी
पिता: स्व. दिलीप सोनी
उम्र: 23 वर्ष
निवासी: ग्राम मल्हार, थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर





