छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA: कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, मरीज सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश

जांजगीर-चांपा / कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज जिला चिकित्सालय जांजगीर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जीवनदीप समिति के अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न कार्यों का गहन अवलोकन किया।

कलेक्टर ने नवनिर्मित ओपीडी हॉल, नवीन ओटी अतिरिक्त कक्ष, मरचुरी के जीर्णोद्धार एवं शेड निर्माण, सामूहिक शौचालय, पेईंग वार्ड, अटल समरसता भवन के सामने विकसित नवीन गार्डन, स्थानांतरित पोषण पुनर्वास केंद्र, आपातकालीन, प्रसव, नेत्र, ऑर्थो, मेजर एवं माइनर ओटी, सीसीएचबी द्वारा निर्मित लिफ्ट तथा 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक (CCHB) के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

IMG 20260127 WA0136 Console Crptech

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ओपीडी, आईसीयू एवं विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों से सीधे संवाद कर उपचार, दवा, भोजन एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने भर्ती मरीजों को प्रदाय की जा रही भोजन व्यवस्था की भी समीक्षा की।

कलेक्टर महोबे ने जिला चिकित्सालय को नवीन मेडिकल कॉलेज में उन्नयन की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को समय पर ड्यूटी में उपस्थित रहने, कार्यों को गुणवत्ता के साथ संपादित करने तथा अस्पताल परिसर में स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने मरीजों को समुचित चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने, दवाइयों एवं आवश्यक सामग्री की निरंतर उपलब्धता बनाए रखने तथा शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड ब्लॉकिंग एवं इनहैंसमेंट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने मानव संसाधन एवं आवश्यक उपकरणों के प्रस्ताव शीघ्र भेजने हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिता श्रीवास्तव, सिविल सर्जन एस. कुजूर, डीपीएम उत्कर्ष तिवारी, सीजीएमएससी के अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button