Janjgir Champa News: धान टोकन नहीं मिलने पर किसान ने हाई टेंशन टावर पर चढ़कर दी आत्महत्या की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में धान खरीदी टोकन को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया। टोकन नहीं मिलने से नाराज एक किसान हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जांजगीर-चांपा / जिले के ग्राम कसौंदी निवासी अनिल गड़ेवाल (38 वर्ष) द्वारा धान बिक्री का टोकन नहीं मिलने से आक्रोशित होकर खेत में लगे हाई टेंशन टावर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने का मामला सामने आया है।
प्रार्थी द्वारा थाना कोतवाली में सूचना दी गई कि आरोपी अनिल गड़ेवाल गाली-गलौज करते हुए टोकन देने की मांग कर रहा है और मांग पूरी नहीं होने पर आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है। सूचना मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं सीएसपी कोतवाली योगिता बाली खापर्डे को अवगत कराया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस टीम राजस्व अधिकारियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस टीम द्वारा करीब 3 घंटे तक समझाइश और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इस दौरान आरोपी लगातार पुलिसकर्मियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणों को अश्लील गालियां देता रहा और आत्महत्या कर सभी को फंसाने की धमकी देता रहा।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने आरोपी को सुरक्षित रूप से टावर से नीचे उतारकर रेस्क्यू किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि धान बिक्री नहीं होने और टोकन नहीं मिलने से परेशान होकर उसने आत्महत्या की धमकी देकर अनावश्यक दबाव बनाने का प्रयास किया।
कानूनी कार्रवाई
आरोपी के विरुद्ध BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया—
- 224 – लोक सेवक को क्षति पहुंचाने की धमकी
- 226 – लोक सेवक को विधि विरुद्ध कार्य हेतु विवश करना
- 296 – सार्वजनिक स्थान पर अश्लील गाली-गलौज
- 308(4) – आत्महत्या की धमकी देकर भयभीत करना
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।





