हिंदी हमारे सम्मान,स्वाभिमान और गर्व की भाषा : केशरी शिक्षा महाविद्यालय खोखरा ,जांजगीर में राष्ट्रीय हिंदी दिवस समारोह का आयोजन
जांजगीर चांपा / केशरी शिक्षा महाविद्यालय खोखरा ,जांजगीर में राष्ट्रीय हिंदी दिवस समारोह का आयोजन महाविद्यालय के संचालक डॉक्टर सुरेश यादव के मार्गदर्शन तथा संस्था के प्राचार्य , प्राध्यापको की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, कविता पाठ,भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय के प्रशिक्षार्थियों द्वारा उत्साह पूर्वक बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया गया । सभी प्रतिभागियों का उत्साह काबिले तारीफ था।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर रेखा तिवारी के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय के प्राध्यापक स्वाति कश्यप,जितेंद्र तिवारी,आशा तिवारी ने अपना सराहनीय योगदान दिया। महाविद्यालय की प्राचार्या ने अपने संबोधन में हिंदी के उद्भव से लेकर वर्तमान परिप्रेक्ष्य तक लगातार अपने अस्तित्व के संघर्ष को बताते हुए बतलाया कि किस प्रकार हिंदी से हमारी भावनाएं जुड़ी होती है । उन्होंने हिंदी दिवस को मात्र एक दिवस का न मानकर सदैव के लिए हिंदी को प्रतिष्ठित स्थान प्रदान करने के लिए तथा उसकी चहुमुखी प्रगति के लिए आह्वान किया।
कार्यक्रम मे रंगोली, निबंध , कविता पाठ और भाषण में प्रथम ,द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी इस प्रकार हैं ।रंगोली में- माधुरी कुर्रे, श्रद्धा यादव, होमेश्वरी सिदार के ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान भावना राठौर, कुंती पटेल के ग्रुप ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में ओमकार बरेठ प्रथम स्थान, शिवकुमार द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान पर प्रज्ञेश कुमार कर्ष ।कविता पाठ में प्रथम स्थान अमन राठौर, द्वितीय स्थान माधुरी कुर्रे एवं तृतीय स्थान भावना राठौर भाषण में प्रथम स्थान गोपाल सोनी द्वितीय स्थान कुंती पटेल ने प्राप्त किया गोपाल सोनी एवं विमल कुमार ने मंच का संचालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम के समापन पर जितेंद्र तिवारी सर ने हिंदी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसको मनाया जाने के उद्देश्यों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया।