जांजगीर चाम्पा
JANJGIR CHAMPA : 17 लाख रूपये का अवैध रूप से रखे फटाखे जप्त, सायबर सेल टीम की कार्यवाही
जांजगीर चांपा / सायबर सेल/थाना अकलतरा को मुखबीर सूचना मिली की थाना अकलतरा क्षेत्र में किशोर कुमार गुप्ता द्वारा अपने किराना दुकान गोदाम में अवैध रूप से भारी मात्रा में फटाखे भंडारण कर रखा है। मुखबीर की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया. जिसके कब्जे से 170 कार्टून विभिन्न प्रकार के फटाखा कीमती 17 लाख रुपया गवाहों के समक्ष बरामद किया. जाकर आरोपी के विरुद्ध अकलतरा में अपराध क्रमांक 553/23 धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी, सायबर टीम उप निरीक्षक पारस पटेल, ASI मुकेश पाण्डेय,प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, बलबीर सिंह,आरक्षक गिरीश कश्यप, रोहित क़हरा एवं थाना प्रभारी अकलतरा से उप निरी. बाबूलाल कोसरिया, महिला प्रधान आर अनिता पाटले का सराहनीय योगदान रहा।