छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Election 2023 : विधानसभा खैरागढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र सोनी की घोषणा पत्र की चर्चा

Chhattisgarh Election 2023
खैरागढ़ / आगामी 7 नवंबर को प्रथम चरण का विधानसभा चुनाव 20 सीटों पर होना है जिसमें भाजपा और कांग्रेस में अपना अपना घोषणा पत्र जारी कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए किया गया है। लेकिन वही निर्दलीय विधायक प्रत्याशी नरेंद्र सोनी जो की गन्ना किसान छाप से बऔर विधायक प्रत्याशी है उनके द्वारा गत दिनों रात्रि 2:00 बजे घोषणा पत्र विधायक निधि के पारदर्शी उपयोग हेतु मेरा घोषणा पत्र जारी किया गया है जो ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में चर्चा का विषय है. आपको बता दे की नरेंद्र सोनी निर्दलीय विधायक प्रत्याशी बाकी प्रत्याशियों में सर्वाधिक पढ़े लिखे हैं. उनका घोषणा पत्र निम्न अनुसार है
विधायक निधि का जनहित में पारदर्शी उपयोग हेतु विधायक निधि 4 करोड़ प्रतिवर्ष = कुल 20 करोड़ रू घोषणा पत्र (संकल्प पत्र)
1 इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा
2 नगर पालिका और जनपद पंचायत की राशि का सोशल ऑडिट कराया जाएगा
3 खैरागढ़ विधानसभा में नवोदय विद्यालय की नवस्थापना के लिए प्रयास किया जाएगा
4 पूरे विधानसभा के सभी चौक को सीसीटीवी कैमरा से लैस कर अपराध की रोकथाम
5 सार्वजनिक स्थलों पर विधायक निधि से युवाओं और पत्रकारो के लिए फ्री वाई-फाई जोन द्वारा मुफ्त इंटरनेट 24 घंटे उपलब्ध कराएंगे
6 प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नियमित निशुल्क कोचिंग प्रारंभ की जाएगी
7 खैरागढ़ छुईखदान गंडई साल्हेवारा के प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए सर्व सुविधा युक्त सुसज्जित लाइब्रेरी सहित रैन बसेरा का निर्माण
8 खैरागढ़ विधानसभा के प्रत्येक वार्ड ग्राम में शराब नशा मुक्ति हेतु ₹10000 प्रति माह मानदेय पर महिला समूहो का गठन किया जाएगा प्रत्येक महिला समूह में 20 सदस्य होंगे
9 खैरागढ़ विधानसभा की आम जनता को भ्रष्टाचार सेवा में कमी से फाइट करने में विधायक द्वारा अगुवाई के लिए विधायक खैरागढ़ ऐप लॉन्च किया जाएगा जिसमें समस्या प्रविष्टि के 24 घंटे के भीतर उनके समस्याओं का निराकरण किया जाएगा
10 राज्य शासन के प्रत्येक कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि कार्य अवधि में नियमित रूप से उपस्थिति की व्यवस्था की जाएगी
11 मृतप्राय जल मिशन को पुनर्जीवित कर स्वच्छ जल की आपूर्ति तत्काल की जाएगी
12 विधायक निधि से खैरागढ़ छुईखदान गंडई साल्हेवारा में सिटी स्कैन एमआरआई मशीन एवं अन्य जटिल बीमारियों की जांच के लिए अत्याधुनिक डायग्नोसिस सेंटर एवं लैब की स्थापना की जाएगी।

सोनी ने बताया कि बड़े राष्ट्रीय पार्टियों में हर विधानसभा में 10 हजार 10 हजार कार्यकर्ता होंगे लेकिन सारा का सारा फायदा 10 कार्यकर्ता ही उठा पाते हैं। और 9090 कार्यकर्ता दरी उठाने पोस्टर चिपकाने और अपने नेता की जिंदाबाद चिल्लाने के बाद ठगा महसूस करते हैं, जो की युवा नेताओं में अवसाद और निराशा पैदा करती है। सोनी ने आगे बताया कि एक निर्वाचित विधायक चाहे वह पार्टी से हो या निर्दलीय उन्हें विधायक निधि के प्रत्येक वर्ष 4 करोड़ और कल 5 वर्ष में 20 करोड रुपए मिलता है। जिससे यदि वे चाहे तो विधायक निधि द्वारा बुनियादी सुविधाएं जैसे शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार और सुरक्षा में बेहतर काम किया जा सकता है, और मेरा घोषणा पत्र यही है, जो निश्चित तौर पर आम जनमानस के लिए हितों की रक्षा कर उन्हें लाभ दिलाएगा।

 

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें