जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA NEWS : जुआ खेलते 6 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर चांपा / थाना शिवरीनारायण पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम बेल्हा अमरईया खार में कुछ लोग रुपए पैसा का दाव लगाकर तास पत्ती से हार जीत नामक, काट पत्ती जुआ खेल रहे है। मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी (01) छत्रपाल केशरवानी निवासी खरौद (02)भरत साहू निवासी खरौद (03) बालाजी नोनिया निवासी खरौद (4) खेदूराम कौशिक निवासी पेण्ड्री (05) दुर्गेश्वर वर्मा निवासी पेण्ड्री (06) कृष्ण कुमार कहरा ग्राम दुरपा को तास पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेलते पाया गया। जिसके कब्जे जुमला कुल नगदी 12,850/ रूपये एवं दो गड्डी ताश, दो तालपत्री जप्त किया। थाना शिवरीनारायण में आरोपियों के विरूद्ध दो प्रकरण अलग अलग अपराध क्रमांक 496/2023 एवम 497/2023 धारा 3(2) छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम छ.ग. 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।

IMG 20231121 WA0036 Console Crptech

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक द्विवेदी, प्र.आर. तारिकेश पाण्डेय, एवं आरक्षक तेरस साहू, श्रीकांत सिंह, महेन्द्रराज, डकेश्वर राय, नितेश बैश का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें