छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NREWS : बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर ने लगाई फांसी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Chhattisgarh News

दुर्ग / जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली विभाग के इंजीनियर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। उसके हाथ पीछे से बंधे हुए थे।  नर्सिंग बिहार कालोनी स्थित उसके घर में उसका शव फंदे से लटका मिला। परिजन हत्या की आशंका जता रहे है। मोहन नगर पुलिस ने शव को नीचे उतार कर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी।

मोहन नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग के काटुलबोर्ड नर्सिंग बिहार कालोनी निवासी प्रतीक साहू 30 साल CSPDCL रायपुर में जेई के पद पर कार्यरत था। बुधवार को उसने अपने निवास पर पंखे से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या किया है। सूचना मिलने पर मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

वही पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह स्पस्ट होने की बात कही है। पूछताछ में पता चला कि इंजीनियरिंग आफिस में गुमसुम रहता था। घर मे भी वह खुद को बंद कमरे में रखता था। बुधवार शाम को जब परिवार वालों ने उसे बुलाया और वो नही बोला तो अंदर देखने पर वह फांसी में लटका मिला। पुलिस जांच में जुट गई है।

 

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें