
Chhattisgarh News
बिलासपुर / जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां कॉलेज से वापस लौट रही छात्रा पर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया हमले में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई हमले के बाद कॉलेज स्टाफ और छात्रों ने छात्रा को गंभीर अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में भर्ती कराया. वही पुलिस हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कोटा थाना क्षेत्र के कोटा नगर में निरंजन केशरवानी कालेज में हेमा सिंह (21) वर्ष एमए अर्थशास्त्र की छात्रा है। वह कालरातराई की रहने वाली है रोजाना की तरह वह सोमवार को कॉलेज से अपने सहेली के साथ लौट रही थीं इस दौरान योगेश साहू ने उसे रोक लिया उसने पहले विवाद किया फिर धारदार हथियार से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में छात्रा के गले और सिर पर गंभीर चोट आई है। सहेली ने इसकी जानकारी कॉलेज पहुंच कर प्रबंधन और छात्रों को दी हमले के बाद वह खून से लथपथ पड़ी थी। जिसे कॉलेज के स्टाफ एवं छात्र तत्काल हॉस्पिटल लेकर पहुचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद छात्रा को सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया गया है। कॉलेज के प्राचार्य ने कोटा थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की
हमले को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है। जिसकी पुलिस से तलाश कर रही है।