JANJGIR CHAMPA : मोबाइल के माध्यम से दूसरे व्यक्ति के नाम से 04 लाख रुपए का बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन निकाल कर अपने खाते में पैसा ट्रांसफर कर, आहरण कर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
JANJGIR CHAMPA
जांजगीर-चांपा / जांजगीर पुलिस ने मोबाइल के जरिये दूसरे व्यक्ति के नाम से लोन निकाल कर अपने खाते में पैसा ट्रांसफर कर आहरण कर धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी लहरी बरेठ उम्र 28 वर्ष निवासी खोखरा थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराया की इसके पास बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन का किस्त नही पटाने के संबंध में फोन आया तब प्रार्थी के द्वारा लोन नही लिए जाने पर बैंक में पता किया तो पता चला कि लहरी बरेठ के मोबाइल के माध्यम से उसके खाता से मनीष सिंह उर्फ सोनू निवासी अवरिद के द्वारा 4,00,000/रु का लोन निकाल के अपने खाता में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी किया है। की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 868/23 धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी मनीष सिंह निवासी अवरिद थाना नवागढ़ को उसके घर से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ में। लहरी बरेठ से धोखाधड़ी कर उसके खाते से चार लाख रुपए लोन निकाल कर अपने खाते में ट्रांसफर करना अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक वैष्णो, उप निरीक्षक राजेश साह एवम थाना जांजगीर स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।