CHHATTISGARH NEWS : हिट एंड रन कानून के विरोध में छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से, फिर बढ़ सकती है लोगों की मुसीबतें
Chhattisgarh News
रायपुर / छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का बड़ा ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि 10 जनवरी को प्रदेश भर के बस, ट्रक और हाइवा के पहिए थमेंगे। नए कानून हिट एंड रन के विरोध में छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ ने हड़ताल करने का फैसला लिया है।
केंद्र सरकार के नए कानून के विरोध के साथ ड्राइवर संघ 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है। उनकी प्रमुख मांग है कि सरकार ने जो ड्राइवर के खिलाफ नया कानून लाया गया है उसे वापस लिया जाए। बताया जा रहा है कि बैठक में हिट एंड रन का कानून वापस नहीं लेने पर हड़ताल करने की सहमति बनी है। बुधवार 10 जनवरी को सुबह 11 बजे सभी ड्राइवर इकट्ठा होंगे और गाड़ी मालिकों को चाबी सौंपी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर संघ का कहना है कि जब तक हमें लिखित में नहीं देंगे तब तक स्टेरिंग छोड़ो आन्दोलन जारी रहेगा और जो भाई गाड़ी चलाते हैं और रास्ते में अगर कोई बात होती है तो उसके जिम्मेदार स्वयं होंगे अगर कोई बात होती है तो ऑल इण्डिया ड्राइवर एसोसिएशन से कोई मतलब नहीं होगा तब तक आप अपने घर में सुरक्षित रहें।
इससे पहले जब ड्राइवर हड़ताल पर गए थे तब आम लोगों की मुसीबतें बढ़ गई थी। पेट्रोल पंप में पेट्रोल नही मिल रहा था, जरूरी खाद्य पदार्थों के परिवहन में परेशानी हो रही थी। ऐसे में एक बार फिर ड्राइवरों के हड़ताल में जाने से लोगों की मुसीबतें बढ़ने वाली है।