JANJGIR CHAMPA : बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार
Janjgir Champa
जांजगीर-चांपा / धोखाधड़ी संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुए अकलतरा पुलिस ने बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की घोखघड़ी करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने प्रेसवार्ता कर बताया कि प्रार्थी शांति लाल सोनवानी उम्र 50 वर्ष निवासी पिपरसत्ती ने थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दो अज्ञात व्यक्ति उसके घर आये और बोले कि हम लोगों का लिटिल फायनेंस बैंक के नाम से आफिस एस.बी.आई के सामने चाम्पा में है।
हम लोग 08 प्रतिशत में 5-6 लाख रूपयें जमीन के एवज में लोन दे देगें और कुछ जमीन का कागजात लगेगा कहकर जमीन का दस्तावेज मांगा तो शांतिलाल ने लोन की चाह में अपने जमीन के कागजात का फोटोकापी साथ ही जिला सहकारी बैक का ब्लैंक चेक हस्ताक्षर किया हुआ दिया था।
प्रार्थी शांतिलाल सोनवानी धान मंडी में धान बेचा था। जिसकी बिक्री रकम 01,94,723/ रूपया खाते में जमा हुआ था। उसी दिन मोबाईल के माध्यम से 01,80,000/रू कटने का मोबाइल में मैसेज आया कि रिपोर्ट पर खाता धारक जितेन्द्र बघेल के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 76/2024 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
विवेचना के दौरान सायबर सेल की मदद से जितेन्द्र बघेल को बिलासपुर से पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि हेमंत कुमार भारद्धाज, दीपक टंडन एवं अन्य साथी के साथ एक शादी के क्रार्यक्रम में मिलने पर लोन दिलाने के नाम पर किसानों को ठगने का प्लान बनाया था।
हेमंत भारद्धाज और दीपक टंडन से पूछताछ पर अपने दो अन्य साथी के साथ मिलकर गांव-गांव जाकर लोगो को के.सी.सी, गृह निर्माण, पशर्नल लोन दिलाने के नाम पर लोगो से उनके जमीन का बी-1, खसरा, आधार कार्ड, पेन कार्ड, और ब्लैंक चेक लेकर उनके खाते का 06 माह का स्टेटमेंट उन्ही से निकलवाकर बैलेंस राशि को उन्ही के चेक के माध्यम से निकाल कर आपस मे बांट लेते थे। सभी का अलग-अलग स्टेटमेंट लेकर पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी (01) हेमंत कुमार भारद्वाज उम्र 28 वर्ष निवासी तिफरा बिलासपुर (02) जितेन्द्र प्रताप बघेल उम्र 33 वर्ष निवासी बेंदरकोना थाना रामपुर जिला कोरबा (03) दीपक कुमार टण्डन उम्र 22 वर्ष निवासी सेवार थाना चकरभांठा जिला बिलासपुर के पास से कुल 1,26,000 रूपये नगद तथा 13 नग चेक और विभिन्न प्रकार के दस्तावेज बरामद किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, प्रकरण की विवेचना जारी है।
जिला पुलिस जांजगीर की आम जनता से अपील है कि वर्तमान में धान खरीदी बिक्री का सीजन चल रहा है किसानों द्वारा पैसा आहरण करने के लिए बैंक जाते हैं। उनके गांव तथा शहर क्षेत्र में कोई व्यक्ति लोन दिलाने संबंधी एवम अन्य प्रकार की पैसे दिलाने या डबल करने करने का लालच देकर बातचीत करता है विश्वास दिलाता है तो संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को स्वयं या ग्राम सरपंच कोटवार तथा अन्य किसी के माध्यम से देवे, कृपया सावधान रहे सजग रहे।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी. तुलसिंह पट्टावी थाना प्रभारी अकलतरा एवं निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी सायबर सेल प्रभारी,सउनि रामप्रसाद बघेल, प्रधान आर. बलबीर सिंह, राजकुमार चन्दा, विवेक सिह, आरक्षक गिरीश कश्यप, रोहित कहरा, महिला प्रधान आर.अनिता पाटले, महिला आर.अंजना लकडा एवं थाना एंव साइयबर टीम का सराहनीय योगदान रहा।