Politics

CHHATTISGARH NEWS : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, प्रदेश संयुक्त महासचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने दिया इस्तीफा

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी में नेताओं में भागम भाग जारी है। एक के बाद एक नेता और कार्यकर्ता पार्टी से इस्‍तीफा दे रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संयुक्त महासचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

ei 1710943035134 removebg preview Console Crptech

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को भेजे अपने पत्र में उन्होंने लिखा है, मैं रवि पाण्डेय वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में संयुक्त महासचिव के पद पर कार्यरत हूँ। मैं विगत 30 वर्षों से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, युवक कांग्रेस और मुख्य संगठन के माध्यम से हर परिस्थिति में पार्टी को अपनी सेवा दिया। विशेषकर पार्टी की 2022 में डिजिटल सदस्यता अभियान में जांजगीर-चांपा जिले में 43 हजार सदस्य बनाकर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा एवं 2018 में शक्ति प्रोजेक्ट सदस्यता अभियान में जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार से अधिक सदस्य बनाकर प्रदेश में दूसरा स्थान पर रहा ।

परंतु विगत कुछ महीनों से खासकर विधानसभा चुनाव के समय और उसके बाद पार्टी के कई निर्णयों से मैं असहमत हूं। अंतर्मन की असहमति के कारण मैं कांग्रेस पार्टी में कार्य करने में असमर्थ हूँ इसलिए अपने वर्तमान पद के साथ साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से आज दिनांक 20.03.2024 को इस्तीफा देता हूँ ।

 

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें