छत्तीसगढ़

आस्था ने छुआ हृदय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रामनामी समाज के प्रतिनिधियों की आत्मीय भेंट

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने साझा किया यह भावनात्मक और प्रेरणादायी पल

रायपुर / छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित रजत महोत्सव के दौरान एक हृदयस्पर्शी दृश्य देखने को मिला, जब रामनाम में लीन जीवन जीने वाले रामनामी समाज के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आत्मीय भेंट की।

प्रधानमंत्री और रामनामी समाज के इस भावनात्मक संवाद का वीडियो देशभर में तेजी से वायरल हो रहा है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो साझा करते हुए इसे भावनात्मक और प्रेरणादायी पल” बताया।

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि प्रधानमंत्री के रायपुर प्रवास से पूर्व मंत्रालय में रामनामी समाज के प्रतिनिधियों से उनकी भेंट हुई थी। उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलने की अपनी प्रबल इच्छा व्यक्त की थी, जिसके अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं।

रजत महोत्सव के दौरान जब प्रधानमंत्री मोदी मंच पर पहुंचे, तब रामनामी समाज के श्रद्धालुओं ने अत्यंत आदर और भक्ति से उन्हें पारंपरिक मोर मुकुट पहनाने की इच्छा जताई।
प्रधानमंत्री ने जिस सहजता और स्नेह से इस अनुरोध को स्वीकार किया, वह क्षण वहाँ उपस्थित सभी के लिए अत्यंत भावनात्मक बन गया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा —

“रामनाम ही जिनका धर्म और रामभक्ति ही जिनका कर्म — ऐसे अद्भुत और राममय रामनामी समाज के तन पर अंकित ‘राम’ केवल एक नाम नहीं, बल्कि समर्पण, तपस्या और अटूट आस्था का प्रतीक है।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की इस आत्मीयता में भक्ति और कर्म का अद्भुत संगम झलकता है। यह क्षण इस सत्य को पुष्ट करता है कि रामभक्ति केवल पूजा नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक साधना है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आचरण और जीवन मूल्यों से सार्थक किया है।

Related Articles

Back to top button