
Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / एयरगन से फायर कर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एयरगन व छर्रा को बरामद कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी/आहत रामकुमार देवांगन निवासी मँझली तालाब चाम्पा जो परसुराम चौक में सब्जी बेचने का काम करता है। दिनांक 04.08.24 की शाम 05.30 बजे बैगा के ठेला में आमलेट खाने गया था, तो आरोपी पिन्टू थवाईत ने आहत राजकुमार देवांगन को यहाँ से भाग जा नहीं तो तुम्हें जान से मार दूंगा कहकर अपने सब्जी बेचने के तख्त के नीचे रखे एयरगन बंदूक से फायरिंग कर दिया जिससे पहला छर्रा राजकुमार के कान को छूते हुए निकल गया। वहीं दूसरा छर्रा पेट मे लगा जिसे बीडीएम अस्पताल लेकर गए। जहां राजकुमार की हालत के देखते हुए उसे रिफर किया गया था। जिसकी सूचना पर थाना चाम्पा में अपराध क्रमांक 323/24 धारा 351 (2),109 BNS का अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी के लिए एसपी विवेक शुक्ला जांजगीर के निर्देशन में थाना स्तर पर तत्काल टीम गठित किया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी पिन्टू देवांगन वारदात के बाद अपने भाई के घर मे छिपा है, और भागने के फिराक में है। सूचना पर एएसपी जांजगीर राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी को घेरा बंदी कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि राजकुमार देवांगन के साथ पुरानी रंजिश थी जो आये दिन गाली गलौच करता था। राजकुमार को जान से मारने की नियत से अपने घर मे रखे एयरगन में पहले से छर्रा भरकर अपने सब्जी बेचने के तखत के नीचे छिपा कर रखा था। राजकुमार के आने पर पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से अपने एयरगन से राजकुमार पर फायरिंग कर दिया। जिसके झुकने से गोली उसके कान पास से निकल गया दूसरी गोली राजकुमार के पेट मे लगा। खून निकलने पर डर कर एयरगन को अपने बड़े भाई के निर्माणधींन मकान के गेट पास छुपा दिया था। जिसके निशानदेही पर गवाहों के समक्ष एयरगन व गोली (छर्रा) को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।