Accident

ACCIDENT NEWS : बालू से भरा ट्रक झोपड़ी में पलटा, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

Accident

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां मल्लावा क्षेत्र में मंगलवार देर रात सड़क किनारे झोपड़ी पर बालू से लदा एक ट्रक पलट गया। हादसे में झोपड़ी में रह रहे एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मल्लावा कस्बे में सड़क किनारे झोपड़ी बना कर रह रहे कंजड़ परिवार पर गंगा किनारे से बालू खनन कर हरदोई की तरफ जा रहा ट्रक पलट गया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के नीचे दबे लोगों को किसी तरह निकलवाया लेकिन एक बालिका को छोड़कर सभी की मौत हो हो चुकी थी। मरने वालों में पति-पत्नी, चार बच्चे, दामाद और नातिन शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

images 42 1 Console Crptech

पुलिस ने बताया कि मल्लावां कस्बे में चुंगी संख्या 02 पर बल्ला कंजड़ अपने परिवार के साथ झोपड़ी बनाकर रहता था। मंगलवार की रात रोजाना की तरह परिवार सड़क के किनारे सो रहा था। बुधवार रात करीब 1:30 बजे मेंहदीघाट कन्नौज की तरफ से हरदोई जा रहा बालू से लदा ट्रक झोपड़ी के ऊपर पलट गया। घटना के समय सभी सो रहे थे, जो बालू के नीचे ही दब गए। पहले काफी देर तो कोई जान ही नहीं पाया, लेकिन फिर पता चला कि यहां पर बल्ला का परिवार रहता था तो तुंरत ही पुलिस को सूचना देकर बालू हटाने का काम शुरू किया गया।

जेसीबी से ट्रक उठाकर बालू उठाई गई तो उसके नीचे बल्ला (45), उसकी पत्नी बुंदी (42), पुत्री सुनैना (5), पुत्री लल्ला (4), पुत्री बुद्ध (4) के अलावा उसके बिलग्राम के कासुपेट मोहल्ले के रहने वाले दामाद करन (25), उसकी पत्नी हीरो (22) व उनके पुत्र कोमल (5) की मौत हो गई जबकि पुत्री बिट्टू (4) घायल है। जानकारी पाकर मौके पर प्रसाशनिक अधिकारी डीएम मंगला प्रसाद सिंह और एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें