AGRA NEWS : पति ने पत्नी को मजदूरी कर पढ़ाया, नौकरी लगते ही दूसरे से लगाया दिल
Agra
आगरा में SDM ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी 8वीं पास पत्नी को मजदूरी कर पढ़ाया लिखाया। जब पत्नी की नर्स की नौकरी लग गई तो पत्नी बेवफा हो गई। पति को धोखा देकर, दूसरे युवक से दिल लगा बैठी, जब पति को पत्नी की बेवफाई का पता चला, तो उसके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई। पति ने जब सख्ती की, तो पत्नी ने घर छोड़ दिया। और परिवार परामर्श केंद्र थाना सदर में पहुंची पत्नी ने अपने ही पति पर पिटाई का आरोप लगाकर तलाक लेने की अर्जी डाली है।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि दोनों पति पत्नी की शादी साल 2008 में हुई थी। जिसके बाद दोनों के तीन बच्चें भी हुए हैं। वहीं पति ने बताया कि फिरोजाबाद निवासी पति मिस्त्री है और उसकी पत्नी केवल आठवीं पास थी तथा उसे आगे पढ़ने का मन था। जिसपर अपनी पत्नी की खुशी के लिए उसने पत्नी को पढ़ाने के लिए मजदूरी की। दिन रात एक करके पाई-पाई जोड़कर उसे हाईस्कूल, इंटर कराया। उसके बाद नर्स का कोर्स कराया। जिसके बाद नर्स बनते ही पत्नी के सुर बदल गए और उसने अपने पति से दगा करते हुए किसी पढ़े-लिखे लड़के के साथ दोस्ती कर ली। पति का आरोप है कि पत्नी का दूसरे युवक पर दिल आ गया है। वह अक्सर उससे बातें करती रहती है। पत्नी अब अलग रहना चाहती है। पत्नी कहती है कि मैं उससे कम पढ़ा हूं। इसलिए, अब वह मेरे साथ नहीं रहेगी वो मुझसे अलग रहना चाहती है। इसको लेकर आए दिन दोनों के बीच झगड़ा भी होता है।