Ahemdabad Plane Crash : अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना स्थल का किया दौरा, घायलों से की मुलाकात

Ahemdabad Plane Crash : गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत की खबर है। विमान में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में सिर्फ एक यात्री की जान बच पाई है। मृतकों में 229 लोग यात्री थे, जबकि 12 विमान के क्रू मैंबर्स थे। इसके अलावा प्लेन क्रैश करने के बाद जिस मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा था वहां मौजूद लोगों की भी जान चली गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हादसे वाली जगह पहुंच गए हैं। कल गृह मंत्री अमित शाह ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया था। इस बीच विमान हादसे की जांच भी तेज हो गई है। सरकार ने जांच के लिए हाई लेवल कमेटी बनाई है।
इस घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 8:30 बजे अहमदाबाद पहुंच गए. उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले हादसा स्थल पर पहुंचे और वहां जमीनी हालात का जायजा लिया। इसके बाद पीएम मोदी अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। पीएम मोदी ने अस्पताल में भर्ती लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। बता दें कि ये भारत के उड्डयन इतिहास का एक सबसे घातक हादसा है।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे में जीवित बचे इकलौते व्यक्ति रमेश विश्वास कुमार से भी मुलाकात की. पीएम मोदी ने रमेश विश्वकुमार रमेश का हाथ पकड़ा और उसे हौसला दिया। इस दौरान विश्वकुमार रमेश के चेहरे पर सुकून के भाव देखे जा सकते थे। रमेश इस हादसे से किसी चमत्कार की तरह बचे हैं, फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
एअर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI-171 गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे। दो मिनट बाद ही फ्लाइट क्रैश हो गई। इनमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात थे। बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे। मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं, जबकि सिर्फ एक यात्री की जान बची है।