Akanksha Toppo arrested: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आकांक्षा टोप्पो गिरफ्तार, मंत्री और विधायक के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

मंत्री-विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा महंगा
सरगुजा। केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और स्थानीय विधायकों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के आरोप में पुलिस ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आकांक्षा टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया है।
सीतापुर थाना पुलिस ने बताया कि अकांक्षा टोप्पो के खिलाफ धारा 353 (2) B.N.S. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोप है कि आकांक्षा टोप्पो ने महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ अशोभनीय और मर्यादाहीन शब्दों का प्रयोग किया।
पुलिस के अनुसार, अकांक्षा टोप्पो ने स्वयं को पत्रकार के रूप में पेश कर झूठी और भ्रामक जानकारियां सोशल मीडिया पर प्रसारित की, जिससे आमजन में गलत संदेश गया। इसके अलावा, उन्होंने सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी सरकारी भूमि को लेकर कथित झूठे आरोप पोस्ट किए थे।
अकांक्षा टोप्पो के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में शिकायत दर्ज हो चुकी है। फिलहाल FIR दर्ज कर अग्रिम विवेचना के तहत आकांक्षा टोप्पो को गिरफ्तार किया गया है।





