अमीन भर्ती परीक्षा 2025: जांजगीर-चांपा के 31 केंद्रों में 9436 अभ्यर्थी होंगे शामिल, व्यापम ने जारी किए जरूरी निर्देश

सेंटर विजिट से लेकर ड्रेस कोड तक जारी हुए नए निर्देश
जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित जल संसाधन विभाग अमीन भर्ती परीक्षा 2025 के लिए जांजगीर-चांपा जिले में व्यापक तैयारी की गई है। परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी, जिसमें जिले के 31 परीक्षा केन्द्रों में कुल 9436 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
व्यापम द्वारा परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।
परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
परीक्षा से एक दिन पहले सेंटर का अवलोकन अनिवार्य
परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा के एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र का अवलोकन कर लें। इससे परीक्षा के दिन किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सकेगा।
परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले रिपोर्ट करें
- परीक्षा में प्रवेश हेतु परीक्षार्थियों का फ्रिस्किंग एवं मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र से सत्यापन किया जाएगा।
- इसलिए, उम्मीदवारों को परीक्षा समय से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना अनिवार्य है।
मुख्य द्वार 11:30 बजे बंद
- परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
- परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार 11:30 बजे बंद कर दिया जाएगा।
- देर से आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
निम्न रंगों के कपड़े पहनना वर्जित
काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरून, बैगनी और गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े अनुमति नहीं होंगे।
अनुमत कपड़े
- हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े
- बिना पॉकेट वाला साधारण स्वेटर (स्वेटर उतारकर जांच करानी होगी)
धार्मिक/सांस्कृतिक पोशाक
ऐसे परीक्षार्थियों को सामान्य समय से पहले उपस्थित होना होगा, क्योंकि उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।
फुटवियर
- केवल चप्पल पहनने की अनुमति
- जूते, सैंडल आदि अनुमति नहीं
प्रतिबंधित सामग्री (पूरी तरह वर्जित)
परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, किसी भी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी (इलेक्ट्रॉनिक/डिजिटल), पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी, कान में किसी भी प्रकार का आभूषण। इनमें से किसी भी वस्तु के साथ पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा में केवल ये सामान ले जाएँ
- काले या नीले रंग की बॉल पेन
अनुचित साधनों पर कड़ी कार्रवाई
व्यापम ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई उम्मीदवार अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उसकी अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जाएगी।





