बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बलौदा से रायपुर जाकर जरूरतमंद को किया रक्तदान

बलौदा / रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज को लगभग 20 युनिट रक्त की आवश्यकता थी और उस हास्पिटल के प्रबंधन ने अन्य ब्लड बैंक से रक्त लेने से मना कर दिया. इस स्थिति को जानकर बजरंग दल बलौदा के प्रखंड संयोजक संकेत कसेर के नेतृत्व मे बलौदा से 16 युवाओं ने रायपुर जाकर वहां 16 यूनिट रक्त दान किया और उस जरुरत मंद की सहायता की जिनसे से जादातर युवाओं ने अभी तक कई बार रक्तदान कर चुके हैं जिसमें पवन यादव ने 18 बार अपना रक्त दान किया है, इसी तह पंकज कश्यप 1 बार संकेत कसेर 11 बार
लव कुमार कैवर्त 3 बार
प्रदीप कैवर्त 1 बार
स्वपनिल मराठा 3 बार
राजू कैवर्त 2 बार
रोमेश कटकवार 4 बार
मनोज देवांगन 22 बार
कैलाश पटेल 1 बार
राज कंवर 4 बार
नरेश श्रीवास 2 बार
श्रीकांत देवांगन 2 बार
विकास कुम्भकार 1 बार
इन सभी युवाओं ने स्वयं के पैसे एकत्र करके किराये की तूफान गाड़ी बुक करके रायपुर जाकर रक्तदान किया।