छत्तीसगढ़

BALODABAZAR NEWS : बलौदाबाजार हिंसा का मास्टरमाइंड समेत 4 गिरफ्तार

Chhattisgarh

बलौदाबाजार / छत्‍तीसगढ़ के बलौदाबाजार के कलेक्ट्रेट में तोड़फोड़ व आगजनी को अंजाम देने वाले आरोपितों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बलौदाबाजार हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता सहित 4 आरापितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में सरकारी स्कूल का टीचर मोहन बंजारे शामिल है। वहीं इस मामले में 163 आरोपितों की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है।

bda459dd e161 425a 9a66 f6695e2db62a 1721058936 Console Crptech

जानकारी के मुताबिक 10 जून को बलौदाबाजार में आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ किया था। वहां खड़े वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए आग के हवाले कर दिया था। तोड़फोड़ व आगजनी करने वाले आरोपितों और उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर संभावित स्थलों में लगातार दबिश दी जा रही है।

प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर की जा रही है। पुलिस ने धरना प्रदर्शन का आयोजन करने, संपूर्ण कार्यक्रम की रणनीति बनाने, पत्थरबाजी करने व तोड़फोड़ में शामिल आरोपितों का चिन्हांन कर उनकी गिरफ्तारी को प्राथमिकता के आधार पर लिया है। इसके तहत पुलिस ने सोमवार को प्रकरण में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बलौदाबाजार में घटित संपूर्ण घटना के मुख्य साजिशकर्ता व रणनीति बनाने वाले आरोपित मोहन बंजारे को भी पकड़ा गया है।

 गिरफ्तार आरोपी

कोमल संभाकर, धमतरी
दिनेश कुमार बंजारे, महासमुंद
विजय कुमार बंजारे, महासमुन्द
मोहन लाल बंजारे, महासमुन्द

पुलिस के अनुसार, मुख्य साजिशकर्ता मोहन बंजारे ने संपूर्ण आंदोलन में मंच संचालक का काम किया था। धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाकर एक आदतन साजिशकर्ता की भांति दीगर जिलों से लोगों को बलौदाबाजार धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए उकसाकर, भड़काते हुए अधिक से अधिक संख्या में आने के लिए तैयार किया था। साथ ही मंच संचालक के रूप में उत्तेजित व भड़काऊ भाषण देने वाले लोगों को मंच में बुलाकर धरना प्रदर्शन में आए लोगों को भड़काने का काम किया था। इससे आक्रोशित हाेकर भीड़ ने कलेक्ट्रेट और परिसर में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ व आगजनी को अंजाम दिया था।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें