
Chhattisgarh
बलौदाबाजार / छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां गिरौदपुरी के जैतखाम में तोड़फोड़ से आक्रोशित सतनामी समाज ने बलौदाबाजार में आज उग्र प्रदर्शन किया। समाज के हजारों लोगों ने कलेक्ट्रेट-एसपी दफ्तर का घेराव कर उसे आग के हवाले कर दिया। परिसर में खड़ी सैकड़ों गाड़ियों सहित दमकल की दो गाड़ियों पर आग लगा दी। वहीं झूमाझटकी और पथराव से कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
बीते दिनों गिरौदपुरी के महकोनी गांव में संत अमरदास की तपोभूमि के जैतखाम को काटे जाने की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सतनामी समाज कलेक्ट्रेट के पास मौजूद दशहरा मैदान में कई दिन से प्रदर्शन कर रहे थे। सोमवार को समाज के हजारों लोगों ने कलेक्ट्रेट-एसपी दफ्तर का घेराव कर उसे आग के हवाले कर दिया। परिसर में खड़ी सैकड़ों गाड़ियों सहित दमकल की दो गाड़ियों पर आग लगा दी। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से कलेक्टर परिसर के चारों तरफ बैरिकेटिंग कर दिया है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। वहीं, प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी सतनाम समाज की मांग पर न्यायिक जांच की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक 15 मई की देर रात सतनामी समाज के आस्था के प्रमुख केंद्र गिरौदपुरी धाम से लगा हुआ महकोनी ग्राम के पास स्थित अमरगुफा में लगे धार्मिक चिन्ह जैतखाम को असमाजिक तत्वों ने सुनियोजित ढंग से आरी से काट कर फेंक दिया गया था।
राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली इस घटना की न्यायिक जांच करवाई जाएगी”