छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड, 3 आरोपी गिरफ्तार

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case

रायपुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपी ठेकेदार को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अधिकृत तौर पर बताया कि आज दोपहर तक मामले का खुलासा किया जाएगा।

बता दें कि 2 दिनों से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में डालकर उसके ऊपर 4 इंच कंक्रीट के स्लैब डालकर टैंक को पैक कर दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, शनिवार को पत्रकारों ने हत्या के विरोध में नेशनल हाईवे-63 पर चक्का जाम कर दिया। जिसके बाद नेशनल हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें