देश

दिल्ली में लालकिले के पास बड़ा धमाका, 9 लोगों की मौत, कई घायल

14 साल बाद फिर दहली राजधानी, हाई अलर्ट पर दिल्ली समेत देश के कई शहर

नई दिल्ली / देश की राजधानी दिल्ली सोमवार शाम एक बार फिर दहशत में आ गई। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर एक चलती I-20 कार में जबरदस्त धमाका हुआ। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 2 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 24 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

धमाका इतना भीषण था कि इसकी आवाज करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटनास्थल पर खड़ी 6 कारें, 2 ई-रिक्शा और 1 ऑटो भी जलकर राख हो गए। कई लोगों के शरीर धमाके की तीव्रता से दूर तक बिखर गए।

पुलिस और एजेंसियां जांच में जुटीं

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जिस कार में धमाका हुआ उसमें तीन लोग सवार थे। जांच में पता चला कि कार हरियाणा के गुरुग्राम निवासी सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड थी। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। सलमान ने यह कार पुलवामा के तारिक नाम के व्यक्ति को बेची थी, जिसकी तलाश अब की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियां आत्मघाती हमले के एंगल से भी जांच कर रही हैं, हालांकि मौके से आरडीएक्स के सैंपल नहीं मिले हैं। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा, एनआईए और फॉरेंसिक टीमों ने घटनास्थल को सील कर दिया है।

अस्पतालों में अफरा-तफरी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

धमाके में झुलसे लोगों को एलएनजेपी अस्पताल और अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार सुबह से ही मृतकों के परिजन अस्पताल के मॉर्चरी के बाहर पहुंचने लगे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, शवों पर छर्रों या स्प्लिंटर के निशान नहीं मिले, जिससे यह संकेत मिलता है कि यह कोई पारंपरिक आईईडी विस्फोट नहीं था।

एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि “आमतौर पर आईईडी धमाकों में शरीर काले पड़ जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। लगता है कि कार के ईंधन या रासायनिक प्रतिक्रिया से विस्फोट हुआ।”

CCTV फुटेज आया सामने

धमाके से कुछ ही समय पहले का CCTV फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में एक I-20 कार को पार्किंग से निकलते हुए देखा जा सकता है। कार के अंदर एक व्यक्ति काला मास्क पहने बैठा है, जिसे पुलिस आतंकी मोहम्मद उमर बता रही है। जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि कहीं यह रिमोट-ट्रिगर ब्लास्ट तो नहीं था।

दिल्ली, मुंबई और बड़े शहर हाई अलर्ट पर

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में उच्च सतर्कता बरतने के आदेश जारी किए हैं। मुंबई, जयपुर, भोपाल, लखनऊ, पटना और चंडीगढ़ में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और मॉल जैसी जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा — “2011 के बाद राजधानी में यह सबसे बड़ा धमाका है। यह स्पष्ट है कि किसी संगठित नेटवर्क ने इस वारदात को अंजाम दिया है।”

14 साल बाद फिर दहली दिल्ली

गौरतलब है कि 7 सितंबर 2011 को दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर आईईडी धमाका हुआ था, जिसमें 11 लोगों की मौत और 70 से अधिक घायल हुए थे। अब 14 साल बाद, राजधानी एक बार फिर ऐसे ही खूनी धमाके से दहल उठी है।

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ यह धमाका देश की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। राजधानी के दिल में, इतने भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह की घटना ने खुफिया एजेंसियों की सतर्कता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button