
Chhattisgarh
बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सर्च ऑपरेशन से लौट रहे सुरक्षा बलों को नक्सलियों ने निशाना बनाया, जिसके बाद पुलिस वाहन को उड़ा दिया गया। आईजीपी ने कहा कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया। इस हमले में एक ड्राइवर सहित 9 जवान शहीद हो गए हैं। बता दें कि यह क्षेत्र में नक्सलवाद से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक है।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर में नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट के जरिए वाहन उड़ाए जाने से दंतेवाड़ा के 8 DRG जवान और एक ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई। वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि नम्सलियों ने कुटरू बेदरे रोड पर एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) ब्लास्ट करके एक सुरक्षा वाहन को उड़ा दिया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबल के जवान शनिवार को अबूझमाड़ में इस साल अपना पहला नक्सल विरोधी अभियान चलाकर लौट रहे थे। अभियान 3 जनवरी (शुक्रवार) को शुरू हुआ था।