छत्तीसगढ़

BILASPUR : 70 साल के बुजुर्ग ने 30 साल की युवती से रचाई शादी, मोहल्ला बना बाराती

अजब प्रेम की गजब कहानी…

बिलासपुर / प्यार की कोई उम्र नहीं होती यह बात छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 70 वर्षीय बुजुर्ग दादू राम गंधर्व और 30 वर्षीय युवती ने साबित कर दी। करवाचौथ से ठीक एक दिन पहले दोनों ने शिव मंदिर में पूरे विधि-विधान से सात फेरे लेकर एक-दूसरे का हाथ थाम लिया। शादी के बाद दादू राम मूंछों पर ताव देते हुए मुस्कुराते नजर आए।

दरअसल, सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा अटल आवास में रहने वाले दादू राम मजदूरी का काम करते हैं। मोहल्ले की ही युवती से उनकी जान-पहचान पिछले दो साल से थी। धीरे-धीरे यह जान-पहचान दोस्ती में और फिर प्यार में बदल गई। जब दोनों ने तय किया कि अब बची हुई जिंदगी साथ बिताएंगे, तो उन्होंने समाज की परवाह किए बिना शादी करने का निर्णय लिया।

गुरुवार की रात शिव मंदिर में बाजे-गाजे के साथ मोहल्लेवालों ने बाराती बनकर इस अनोखी शादी को यादगार बना दिया। फूलों की सजावट, वरमाला और मंगल गीतों के बीच सात फेरे लिए गए। पूरे इलाके में यह विवाह चर्चा का विषय बना रहा। पूरे मोहल्ले ने दोनों को नवजीवन की बधाइयाँ दीं और कहा कि यह शादी इंसानियत और प्रेम की सच्ची मिसाल है।

Related Articles

Back to top button