BILASPUR : महामाया मंदिर परिसर में भिक्षु महिला से 200 लेकर भागने वाला आरक्षक निलंबित
Chhattisgarh
बिलासपुर / रतनपुर के मां महामाया मंदिर परिसर में भिक्षा मांगने वाली एक महिला से 200 रुपये लेकर भागने वाले पुलिस आरक्षक सुरेश पांडेय पर पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। यह घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर कार्यवाही करते हुए एसपी ने आरोपी आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना दो दिन पहले की है। रतनपुर स्थित महामाया मंदिर में आरक्षक सुरेश पांडेय अपनी ड्यूटी में तैनात था। इसी दौरान मंदिर परिसर में भिक्षा मांगकर जीवन-यापन करने वाली एक वृद्ध महिला सिख बाई से उसने 200 रुपये की चिल्हर मांगे। आरक्षक ने ये रुपये महिला से लेकर अपने पास रख लिए और फिर वहां से भाग गया। इस घटना के बाद मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जिसमे आरक्षक सुरेश पांडेय की यह हरकत स्पष्ट रूप से दिखाई दी। घटना का वीडियो फुटेज सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामला जैसे ही उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया, वैसे ही इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी रजनेश सिंह ने आरोपी आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।