छत्तीसगढ़

BILASPUR CRIME NEWS : 8वीं की छात्रा से अश्लील हरकतें करने वाला ट्यूशन टीचर गिरफ्तार

Chhattisgarh

बिलासपुर / न्यायधानी बिलासपुर में छात्रा के साथ अनाचार कर शिक्षक की गरिमा को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। आरोपी शिक्षक बीते एक साल से ट्यूशन पढ़ने आ रही छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करता आ रहा था। मामला तब सामने आया जब शिक्षक के छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। जानकारी मिलने पर परिजनों ने कोनी थाना में शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, कोनी के रिवर व्यू कालोनी निवासी आरोपी श्रवण कुमार यादव मूलतः उत्तर प्रदेश महाराजगंज धुंधली बरहवांटोला का रहने वाला है और वह 22 साल से कोनी क्षेत्र में रह रहा है। वह बिलासपुर के कोटा ब्लाक के शासकीय स्कूल में शिक्षक है, जहां कोनी थाना क्षेत्र की रहने वाली कक्षा आठवीं की छात्रा उसके घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी लेकिन जिस शिक्षक के पास मां बाप बेटी को बेहतर भविष्य के लिए पढ़ने भेजते थे, वह छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने लगा और परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था, जिसके कारण छात्रा डरी हुई थी और माता-पिता से यह बात नहीं बताती थी। लेकिन लगातार हो रहे शोषण से परेशान होकर अंततः छात्रा ने अपने परिजनों को अपने साथ हो रहे अनाचार की जानकारी दी इसके बाद परिजनों ने पीड़िता के साथ थाने पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षक श्रवण कुमार यादव को आज गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें