छत्तीसगढ़

BILASPUR : हिस्ट्रीशीटर ने आरक्षक पर तानी पिस्टल, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Chhattisgarh

बिलासपुर / बिलासपुर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग ने बुधवार की रात एक आरक्षक पर पिस्टल तान दी। आरक्षक गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पदस्थ है। वह अपने दोस्त की कार को छोड़ने आया था, तभी शराब के नशे में रंजन गर्ग आया और उसे देखकर हथियार लहराने लगा। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक रवि शर्मा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आरक्षक के पद पर कार्यरत है। वह बुधवार की रात अपने दोस्त की गाड़ी छोड़ने के लिए बिलासपुर के देवरीखुर्द आया था। आरक्षक रवि शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने अपने दोस्त को चौक में बुलाया था और उसका इंतजार करते गाड़ी के पास खड़ा था तभी शराब के नशे में हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग लड़खड़ाते हुए आया उसने सिपाही से बोला तू यहां कहां घूम रहा है। जिसके बाद उसने अपने हाथ में रखे पिस्टल तान दी। उसकी हरकतों को देखकर आरक्षक उससे बातचीत करते हुए उलझाया, कुछ देर बाद रंजन गर्ग वहां से चला गया।

इस मामले में एडिशनल एसपी सिटी उमेश कश्यप का कहना है कि आरक्षक ने मामले की शिकायत तोरवा थाने में की गई है। ऐसा पता चला है कि आरक्षक भी शराब के नशे में था। देर रात वो गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से यहां क्यों आया था, और रंजन गर्ग से उसका क्या कनेक्शन है। मामले के पहलुओं की जांच की जा रही है। रंजन गर्ग अपने घर से गायब है. जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें