छत्तीसगढ़

BILASPUR NEWS : पुलिसकर्मी ही करा रहा था शराब की तस्करी, 10 पेटी अवैध शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, आरक्षक फरार

Chhattisgarh

सकरी थाना में पदस्थ आरक्षक नील कमल सिंह राजपूत तखतपुर में रहा, जो एक महीने पहले ही सकरी थाना आया है, तस्करी करने में आगे था आरक्षक, मौक़ा पाकर करता था शराब की तस्करी

बिलासपुर / पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में एएसपी शहर बिलासपुर उमेश कश्यप एवं CSP (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल द्वारा जिले में अवैध शराब/गांजा बिक्री करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने अभियान चलाया गया है, वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिए गए निर्देशो के पालन में थाना प्रभारी सरकंडा निरी. तोपसिंह नवरंग के मार्गदर्शन में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने टीम लगाकर पतासाजी की जा रही थी।

20240730 112127 Console Crptech
आरक्षक नील कमल सिंह

दिनांक 28.07.2024 को सूचना मिली कि एक रेनॉल्ड कार में अत्यधिक मात्रा में शराब रखकर चिल्हाटी की ओर से परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुआ, जिस पर एसआई रामनरेश यादव मोपका द्वारा अपने टीम के साथ चिल्हाटी मोड़ के पास नाकाबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार कार क्रमांक CG 28 P 6742 को रोककर कार में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम नवीन बोले उर्फ भज्जी एवं बलराम यादव निवासी टिकरापारा बिलासपुर का रहने वाले बताये। जिनकी तलाशी पर कार अंदर 5 बोरी में भरा हुआ देशी प्लेन मदिरा शराब 480 नग किमती 43200 रु. का बरामद हुआ। जिस संबंध में आरोपियों से पूछताछ करने पर नीलकमल सिंह राजपूत के द्वारा 45000 रु. देकर शराब मंगवाना बताये जिसे आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर आरोपी नवीन बोले उर्फ भज्जी एवं बलराम यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी नीलकमल सिंह राजपूत फरार है जिसे शीघ्र गिरफ्तार की जावेगी।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें