छत्तीसगढ़

BILASPUR NEWS : बैंक में घुसकर मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बैंक में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामला तखपुर के स्टेट बैंक आफ इंडिया का है। जहां लोन सेटलमेंट के नाम पर युवकों ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की लात घूंसों से पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

20240722 185620 Console Crptech

मिली जानकारी के अनुसार, तखतपुर थाना क्षेत्र के तखतपुर कस्बे में स्टेट बैंक का तखतपुर ब्रांच संचालित है। यहां तीन युवक। लोन सेटेलमेंट की बात करने ब्रांच मैनेजर के पास आए थे। उक्त युवकों ने जमीन को बंधक रख कर ट्रैक्टर के लिए लोन लिया था। पिछले काफी समय से वे लोन नहीं पटा रहे थे। बैंक ने उन्हें लोन पटाने हेतु नोटिस भेजा था। जिस पर तीनों युवक आज बैंक पहुंचे और बंधक रखी गई भूमि को फ्री होल्ड करते हुए उसके कागजात देने की मांग की। युवकों ने कहा कि उनकी बंधक जमीन के कागजात दे दिए जाए, जिसे बेच कर वे लोन चुका देंगे।

जब स्टेट बैंक के मैनेजर अंकित भूषण लाल और असिस्टेंट मैनेजर प्रेम कुमार जायसवाल ने उन्हें बताया कि यह नियमों के विपरीत है। लोन के एवज में बंधक रखी गई भूमि को लोन पटाने से पहले बंधन मुक्त नही किया जा सकता है। जिस पर तीनों युवक विवाद करने लगे। उन्होंने आक्रोशित होकर बैंक मैनेजर की पिटाई शुरू कर दी। बीच बचाव करने पर असिस्टेंट मैनेजर को भी पीटा गया। बैंक के अन्य कर्मचारी व वहां उपस्थित ग्राहकों ने बीच बचाव कर मारपीट को छुड़ाया। साथ ही पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची तखतपुर पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया। ब्रांच मैनेजर ने घटना की शिकायत तखतपुर थाने में की। कोटा एसडीओपी नूपुर उपाध्याय ने बताया कि मामले में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में अपराध दर्ज कर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। तीनों को न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें