BILASPUR NEWS : अवैध नशीली सिरप और हथियारों के साथ शातिर अपराधी शहबाज उर्फ शीबू खान गिरफ्तार

बिलासपुर / जिले में मादक पदार्थों एवं अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। सिविल लाइन पुलिस ने शातिर अपराधी शहबाज उर्फ शीबू खान को 3 नग पिस्टल, 26 जिंदा कारतूस और 7 खाली खोखा के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने उसके कब्जे से 30 नग प्रतिबंधित कफ सिरप भी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
सिविल लाइन पुलिस को बीते दिनों मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की वाहन से अवैध सामग्री का परिवहन हो रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर वाहन को रोका और तलाशी लेने पर भारी मात्रा में 30 नग Rx कोडिन युक्त ONEREX कफ सिरप 3 नग पिस्टल, 26 नग जीवित कारतूस और 7 नग खाली खोखे बरामद किए है। इसके साथ ही पुलिस ने परिवहन मेंउपयोग की जा रही एक सफेद रंग की टाटा स्टॉर्म वाहन CG-10 AE-7361 भी जब्त की है।
मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(C) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले भी शीबू खान हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। उसके खिलाफ बिलासपुर और जांजगीर में 7 से ज्यादा मामले दर्ज है। फिलहाल, पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है, कि वह ये हथियार कहां से लेकर आया था और किसे सप्लाई करने वाला था।