छत्तीसगढ़

BILASPUR TI DEMOTION : पैसे मांगने और यौन शोषण के आरोपी टीआई का डिमोशन

Chhattisgarh

बिलासपुर / बिलासपुर में तेज तर्रार थानेदार के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले कलीम खान पर आईजी संजीव शुक्ला ने बड़ी कार्रवाई की है। महिला से पैसे लेने और यौन शोषण के आरोप में उन्हें दोषी मानकर डिमोशन का आदेश दिया है। टीआई खान को अब एक साल तक एसआई के पद पर काम काम करना होगा।

दरअसल, कलीम खान उस समय बिलासपुर में पदस्थ थे, जब उनके खिलाफ एक महिला ने पैसों की मांग और यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई। यह शिकायत एसपी दीपक झा के कार्यकाल में सामने आई थी। जानकारी के अनुसार, एसपी प्रशांत अग्रवाल के कार्यकाल के दौरान दिल्ली में धोखाधड़ी के एक मामले में दबिश देकर महिला के पति को गिरफ्तार किया गया था। इसी केस में जांच और जमानत में मदद का भरोसा दिलाते हुए कलीम खान ने महिला से संपर्क किया। उन्होंने पहले कॉल किया और फिर मैसेज कर मुलाकात तय की, जहां कथित तौर पर आर्थिक लाभ की मांग की गई।

पीड़िता के आरोपों के बाद एसपी पारुल माथुर के कार्यकाल में इस मामले की प्रारंभिक जांच कराई गई। आरोप सिद्ध पाए जाने पर विभागीय जांच कराई गई। विभागीय जांच में भी महिला का आरोप सिद्ध होने पर आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने निरीक्षक कलीम खान को निरीक्षक से उप निरीक्षक के पद पर एक साल के लिए डिमोशन करने का आदेश जारी किया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें