छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल… आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / जिले की अकलतरा पुलिस ने सोशल मीडिया ÷Social media) के माध्यम से एक युवती को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पीड़िता के साथ ऑनलाइन दोस्ती कर उससे वीडियो कॉल के जरिए अश्लील फोटो और वीडियो हासिल कर रहा था, जिसके बाद वह सामग्री वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल कर रहा था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 509(ख) IPC एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता की सोशल मीडिया पर आरोपी से दोस्ती हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उसे झांसे में लेकर वीडियो कॉल किया और उसी दौरान उसके फोटो-वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। बाद में आरोपी ने ये सामग्री पीड़िता के परिजनों को भेजकर उन्हें वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर अपराध क्रमांक 627/2023 दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी का लोकेशन ट्रेस कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

नाम: आयुष मौर्य उर्फ शिवम (22 वर्ष)
निवासी: ओरिल दिहवा, थाना पवई, जिला आजमगढ़ (उ.प्र.)
वर्तमान पता: तलेगांव, जिला पुणे (महाराष्ट्र)

Related Articles

Back to top button