
रायपुर / छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने आज, 7 मई 2025 को दोपहर 3 बजे, कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर अपना मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट अब ऑफिशियल वेबसाइट्स cgbse.nic.in के अलावा cg.results.nic.in और results.cg.nic.in पर भी उपलब्ध है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च के बीच जबकि कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च से 24 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। CGBSCE 2025 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी से शुरू हुई थीं। इस साल लगभग 5.71 लाख छात्र-छात्राओं ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में भाग लिया था। परीक्षा खत्म होने के बाद 17 अप्रैल तक आंसर शीट की चेकिंग पूरी कर ली गई थी।
ऐसे चेक करें बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट
सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड CGBSE की वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएं
होमपेज पर ’10th Result 2025′ या ’12th Result 2025′ लिंक को क्लिक करें।
अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करने पर स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा।
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट को डाउनलोड करें या प्रिंट आउट निकाल लें।