बॉलीवुड

BOLLYWOOD NEWS : फिल्म बनाने के लिए इस एक्टर ने बेच दिया था घर और जमीन, जब रिलीज हुई मूवी तो तोड़ दिया शोले का रिकॉर्ड

Bollywood

हिंदी सिनेमा की कई सदाबहार फ़िल्में इतने सालों बाद भी दर्शकों को पसंद आती रही है। जिसका क्रेज आज भी खत्म नहीं हुआ, लेकिन उनमें कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जिन्हें बनाने के लिए फिल्ममेकर ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया, हालांकि उस फिल्म से काफी फायदा भी पहुंचा है। उन्हीं में एक नाम है अभिनेता मनोज कुमार का, जिन्होंने बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘क्रांति’ को बनाने के लिए अपना प्लॉट और बंगला तक बेच दिया था।

images 2024 08 30T162335.108 Console Crptech

अगर आप अभी भी नहीं समझे हैं तो आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं ब्लॉकबस्टर फिल्म जो कि 43 साल पहले रिलीज की गई थी। यानी कि 1981 में इस फिल्म को रिलीज कर दिया गया था। दरअसल इस फिल्म का नाम ‘क्रांति’ था। इस फिल्म के एक्टर और निर्देशक मनोज कुमार ने अहम भूमिका निभाई। उस समय वह एक सुपरस्टार के तौर पर जाने जाते थे। लेकिन उन्होंने इस फिल्म को बनाने के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा दिया।

साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘क्रांति’ हिंदी सिनेमा की सदाबहार और शानदार फिल्मों में से एक है। जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था और इसने कमाई के मामले में कई बड़े रिकॉर्ड ब्रेक किए थे। इस फिल्म में अभिनेता मनोज कुमार ने ना सिर्फ अभिनय बल्कि निर्देशन भी किया था। जब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो फाइनेंसर और प्रोड्यूसर्स पीछे हट गए थे जिसके बाद मनोज कुमार के पास कोई ऑप्शन नहीं बचा था उन्हें खुद फिल्म को प्रोड्यूस करना पड़ा था। बता दें कि मनोज कुमार ने ‘क्रांति’ को बनाने के लिए अपने सपनों की जमीन तक बेच दी थी जो जुहू में मौजूद थी। जिस पर मनोज एक थिएटर बनाना चाहते थे, लेकिन फिल्म क्रांति के लिए एक्टर ने अपनी संपत्ति बेचकर 180 दिनों तक जैसे-तैसे अपने पैसे से फिल्म का निर्माण किया था जो उस वक़्त की महंगी फिल्मों में से एक थी।images 2024 08 30T162238.258 Console Crptechइस फिल्म को लेकर मनोज को सिनेमा प्रेमियों से काफी उम्मीदें थीं जब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगी, तो वह उनके उम्मीदों पर खरी उतरी दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिल्म में दिग्गज अभिनेताओं ने किया था काम सलीम-जावेद और संतोष कुमार फिल्म लिखने की टीम में बने रहे हैं तो वहीं एक्टिंग में भी देखे गए। मल्टीस्टारर फिल्म क्रांति में मनोज कुमार के साथ सुपरस्टार दिलीप कुमार, हेमा मालिनी और शशि कपूर के साथ-साथ परवीन बॉबी, मदन पुरी, प्रेम चोपड़ा, शत्रुघ्न सिन्हा और टॉम अल्टर भी नजर आए थे। दरअसल, 80 के दशक में क्रांति एक ऐसी फिल्म थी जिसकी कहानी ही नहीं बल्कि 43 साल बाद भी इस फिल्म के गाने लोग गुनगुनाते रहते हैं।

मनोज कुमार में जब अपनी संपत्ति बेच दी और जो उसे पैसे मिले। उससे उन्होंने 180 दिनों तक फिल्म को बनाया। लेकिन जब फिल्म तैयार हुई तो बॉक्स ऑफिस पर हिट चली गई और मनोज कुमार की मेहनत रंग लाई। क्रांति फिल्म 80 के दशक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक मानी जाती है जिसमें स्पेशल प्रिंट भी जापान से बनवाए गए थे। इस फिल्म का क्लाइमेक्स फिल्माने के लिए 2 महीने लगा दिए गए थे। फिल्म ‘क्रांति’ के बजट की बात करें तो आपको बता दें कि यह उन दिनों की सबसे महंगी बजट वाली फिल्म बताई गई। इतना ही नहीं इस फिल्म का बजट दो करोड़ तक समझा गया था और जब बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म आई तो इसमें इतिहास रच डाला। उस समय इस फिल्म ने 16 करोड़ की कमाई करके ‘शोले’ फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘क्रांति’ के लिए मनोज कुमार का सब कुछ दांव पर लग गया था। कहा जाता है कि अगर, यह फिल्म बड़े पर्दे पर मोटी कमाई करने में असफल रहती तो मनोज कुमार के करियर पर बहुत बड़ा धक्का लगता। बहरहाल, ऐसा नहीं हुआ और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें