बॉलीवुड

Bollywood News : तीन अफेयर्स और तन्हाई में मौत, बहुत दर्दनाक रहे परवीन बॉबी के आखरी दिन

Bollywood News

हिन्दी सिनेमा में 70-80 के दशक की बेहद ही खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्री परवीन बॉबी अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आई थीं. परवीन बॉबी उस वक्त की बेहद खूबसूरत ऐक्ट्रेस में से एक थीं परवीन बॉबी एक भारतीय अभिनेत्री है, जिन्होंने मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में काम किया है। परवीन बॉबी 70-80 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्रियों में जानी जाती थी। बॉबी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों, दिवार, अमर अकबर अन्थोनी, शान, नमक हलाल आदि फिल्मों में नज़र आ चुकी है। अपने 15 साल के करियर में परवीन बॉबी  ने 50 से भी ज्यादा फ़िल्में की है।

परवीन का जन्म 4 अप्रैल 1949 को, जूनागढ़ गुजरात में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। परवीन के पिता वली मोहम्मद बॉबी जूनागढ़ के नवाब थे। परवीन अकेली ही अपने माता-पिता की एकलौती संतान थी।
इनकी प्रारंभिक शिक्षा माउंट कार्मेल हाई स्कूल अहमदाबाद से हुई जिसके बाद उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में बीए की पढाई कंप्लीट की थी।
images 2023 12 15T092740.351 Console Crptech
परवीन ने अपने करियर की शुरुवात बतौर मॉडल के रूप में की उस वक्त उनकी मुलाकात फिल्म निर्देशक बीआर इशारा से हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जाता है कि अभिनेत्री परवीन बॉबी को सिगरेट का जबरदस्त कश लगाते देख फिल्म निर्देशक बीआर इशारा ने उसी वक्त तय कर लिया था कि वहीं उनकी हीरोइन बनेंगी इसके बाद साल 1973 में आई फिल्म ‘चरित्र’ के साथ निर्देशक बीआर इशारा ने पहली बार क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के साथ अभिनेत्री परवीन बॉबी का स्क्रीन पर डेब्यू किया था हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाया था लेकिन उसके बाद में परवीन को काफी फ़िल्में मिली लेकिन उनकी बड़ी हिट फिल्म मजबूर रही, जिसमे वह अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आयी थी। जिसके बाद अभिनेत्री परवीन बॉबी दर्शकों के बीच छा गई थीं।
beautiful parveen babi Console Crptech
70 और 80 के दशक में परवीन बॉबी बेहद लोकप्रिय अभिनेत्री थीं और फिल्मों में अपने बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती थीं। उनके हिट फिल्मों में अमर अकबर एंथोनी, नमक हलाल और दीवार जैसी कुछ फिल्में शामिल हैं। वह सबसे ग्लैमरस अभिनेत्रियों में से एक थी अपने फैशन सेंस के मामले में वह हर किसी से आगे हैं।

कहा जाता है कि अभिनेत्री परवीन बॉबी की लाइफ में कई अफेयर की खबरें आई थीं उनका पहला अफेयर डैनी डेंजोंगप्पा के साथ रहा था बता दें, अभिनेता डैनी डेंजोंगप्पा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने तकरीबन चार साल तक अभिनेत्री परवीन बॉबी को डेट किया था। हालांकि, परवीन बॉबी और डैनी डेंजोंगप्पा रिलेशन ज्यादा लंबा नहीं चल पाया था।

इस रिलेशन के खत्म होने के बाद, एक्ट्रेस परवीन बॉबी के लाइफ में कबीर बेदी की एंट्री हुई। इन दोनों का रिलेशन तकरीबन तीन साल तक रहा, हालांकि, परवीन बॉबी का ये रिलेशन भी ज्यादा लंबा नहीं चल पाया था। अभिनेत्री परवीन बॉबी दो-दो रिलेशनशिप टूटने की वजह से बिलकुल टूट चुकी थी इसके बाद उन्हें फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट का सहारा मिला, बता दें, उस वक्त परवीन बॉबी बॉलीवुड में अपनी एक मजबूत पहचाना बना चुकी थीं. वहीं महेश भट्ट एक फ्लॉप फिल्ममेकर थे।20231215 230241 Console Crptechअभिनेत्री परवीन बॉबी और अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था बता दें, एक वक्त ऐसा भी आया जब परवीन बॉबी और अमिताभ बच्चन की डेटिंग की खबरें ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी हालांकि, जब मीडिया ने परवीन बॉबी और अमिताभ बच्चन के बीच डेटिंग की आहट को पकडा तो अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ये रिलेशन तोड़ दिए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री परवीन बॉबी ने आरोप लगाया था कि, अमिताभ बच्चन ने उनकी अपहरण करने की कोशिश की थी इसके साथ उन्होंने ये भी कहा था की वो एक अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर भी हैं। उस वक्त परवीन बॉबी ने दावा किया था की अभिनेता अमिताभ बच्चन उनका अपहरण करके एक द्वीप पर ले गए थे परवीन बॉबी ने अमिताभ बच्चन पर आरोप लगाया कि, वहां पर अमिताभ बच्चन ने उनकी सर्जरी की थी और सर्जरी कर परवीन बॉबी के दाहिने कान के नीचे एक ट्रांसमीटर या चिप लगा दिया था।images 2023 12 15T093758.995 Console Crptechपरवीन बॉबी ‘पैरानॉइड सिजोफ्रैनिया’ नाम की बीमारी से जूझ रही थी। कहा जाता है कि, इस बीमारी की वजह से उन्हें ऐसा लगता था कि, उन्हें कोई मार रहा है। अभिनेत्री परवीन बॉबी को इस बीमारी की वजह से वहम होने लगा था कि लोग उनकी जान लेना चाहते है। कहा जाता है कि एक्ट्रेस 6 सालों तक अचानक सेट से गायब हो गई थीं तो कभी सेट पर आकर खूब हंगामा करती थीं।

बताया जाता है कि उनका इतना बुरा बर्ताव हो चुका था कि एक बार परवीन बॉबी को न्यूयॉर्क के एयरपोर्ट पर पकड़कर उन्हें बेड़ियों में बांधकर पागलखाने भेज दिया गया था। फिल्ममेकर महेश भट्ट एक्ट्रेस परवीन बॉबी की बीमारी का इलाज करवाना चाहते थे लेकिन अभिनेत्री परवीन ने अपनी जिद में आकर महेश भट्ट को अपने आप से दूर कर दिया था। ऐसी बीमारी में अकेले रहने की वजह से अभिनेत्री परवीन बॉबी की हालत और बिगड़ती चली गई।

साल 2005, में अभिनेत्री परवीन बॉबी रिवेरा बिल्डिंग की 7वीं मंजिल, जुहू, मुंबई में अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं। अपार्टमेंट के बाहर कई दिनों से दूध के पैकेट, न्यूज पेपर पड़े हुए थे उनके घर के दरवाज़े पर कोई ताला भी नहीं लगा हुआ था और न ही कोई घर के अंदर से अवाज आती थी।

तब उनके पड़ोसियों को कुछ संदेह हुआ तो वह घर के दरवाज़े के पास गए तो उन्हें कुछ सड़न की बदबू आई जिसकी वजह से वे लोग ज्यादा देर तक वहां रुक नहीं पाए और उनके पड़ोसियों ने पुलिस को खबर की इसके बाद पुलिस उनके घर पर पहुँची और उनके घर का दरवाजा तोड़ा गया, तो उस अपार्टमेंट के अंदर से अभिनेत्री परवीन बॉबी का शव पड़ा मिला था जिसे देखकर सभी की होश उड़ गए. परवीन बॉबी की लाश उनके बिस्तर पर पड़ी हुई थीं।images 2023 12 15T093429.647 1702662306949 Console Crptechअभिनेत्री का पूरा शरीर सड़ चुका था पूरे घर में सड़न की बदबू आ रही थी परवीन बॉबी के बिस्तर के पास एक व्हीलचेयर पड़ी थी बताया जाता है कि, अभिनेत्री की मौत उनकी लाश मिलने से तीन दिन पहले ही हो चुकी थी बीमारी में अकेलेपन की वजह से आखिरकार परवीन बॉबी की मौत हो गई बता दें उनके मौत के वक्त परवीन बाबी का कोई परिवार, दोस्त या रिश्तेदार उनके शव क्लैम करने नहीं आया था उस वक्त फिल्ममेकर महेश भट्ट ने अभिनेत्री परवीन बॉबी की अंतिम संस्कार की पुरी जिम्मेदारी उठाई थी। उनके साथ एक्ट्रेस के दोनों एक्स बॉयफ्रेंड डैनी डेंजोंगप्पा और कबीर बेदी भी शामिल हुए थे।

परवीन बॉबी की मौत के बाद जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो सभी हैरान रह गए थे। एक्ट्रेस परवीन बॉबी गुजारात के नवाबी परिवार से ताल्लुक रखती थीं और बॉलीवुड में भी उन्होंने खूब दौलत कमाया था। खानदानी प्रॉपर्टी के अलावा उनकी खुद की कमाई की बहुत सी संपत्ति थी।

मौत के वक़्त परवनी बॉबी अपने घर में अकेले रहती थीं। उन्होंने अपने सभी नौकरों को हटा दिया था। परवीन जब से अपने मानसिक बीमारी के चपेट में आई थीं उन्हें सभी से अपनी जान का खतरा महसूस होता था। परवीन केवल डैनी, कबीर बेदी और महेश भट्ट से नहीं डरती थीं और एक समय ये तीनों इनके प्रेमी भी रहे थे।

परवीन अपने अंत समय में अकेले ही रहने लगी थीं और धीरे-धीरे उनके तीनों दोस्त भी उनसे कम मिलने लगे थे। परवीन खुद को घर में बंद रखती थीं और बाहर नहीं निकलती थीं। गैंगरीन से उनके शरीर में छाले पड़ गए थे। पैरों में सड़न हो गई थी और वह व्हीलचेयर पर चलने लगी थीं। ऐसे में वह खुद के लिए खाना बनाने में जब उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि वह मरने से कई दिन पहले से खाना नहीं खा रही थीं। परवीन के पेट में मात्र 2 दवाएं मिली थीं।

 

 

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें