Borewell Accident : बोरवेल में गिरा पांच साल का मासूम, हार गया ज़िंदगी की जंग
Borewell Accident
अलीराजपुर / मध्यप्रदेश के अलीराजपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बोरवेल में गिरे मासूम को कई घण्टे चले रेस्क्यू के बाद बाहर निकाल लिया गया इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना खंडाला गांव के डावरी फलिया की है।। मंगलवार की शाम 5 वर्षीय विजय खेलते-खेलते अचानक खुले बोरवेल में गिर गया था। विजय के पिता दिनेश ने तुरंत इसकी जानकारी ग्रामीणों की दी बच्चे की गिरने की खबर फैलते ही हड़कम मच गया मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अलीराजपुर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर व एसपी राजेश व्यास समेत एसडीआरएफ की टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर गई। और मासूम को बोरवेल से निकालने के लिए रेस्क्यू आपरेशन शुरू हुआ। जेसीबी से बोरवेल के समांतर लगातार खुदाई की गई रात होने पर खेत मे पर्याप्त रोशनी के लिए बिजली की व्यवस्था की गई है। ताकि अंधेरे की वजह से रेस्क्यू में दिक्कत न हो। बोरवेल के पास ही खुदाई की गई। बोरवेल से बच्चे की आवाज आ रही थी मासूम को बाहर निकालने के लिए लगभग 3 से 4 घण्टे तक लगातार कोशिश के बाद बोरवेल में फंसे मासूम बच्चे को बाहर निकाल लिया गया। जिसके बाद तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी अनुसार बोरवेल 250 फिट गहरा है बोरिंग 20 फिट की गहराई तक 10 इंच चौड़ा है। इसके बाद इसकी चौड़ाई 6 इंच है। और बच्चा 20 फिट गहराई में फंसा था।
कुछ दिन पहले ही मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में 5 साल की एक मासूम बच्ची खुले बोरवेल में गिर गई थी। उसे भी कई घण्टे के रेस्क्यू आपरेशन के बाद निकाला गया था लेकिन उस बच्ची की भी मौत हो गई थी उस बच्ची का नाम माही था।