BULLDOZER ACTION IN CHHATTISGARH : हत्यारे के दुकान पर चला बुलडोजर, मृतक के पिता ने डिप्टी CM और गृहमंत्री से लगाई थी गुहार
Bilaspur
बिलासपुर / उत्तर प्रदेश की तरह अब छत्तीसगढ़ में भी अब बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिल रही है। शहर के खमतराई स्थित अटल चौक के पास बीते दिनों हुए हत्याकांड मामले के आरोपी की दुकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। हत्या के आरोपी गोपी सूर्यवंशी ने अवैध रुप से ये दुकान खोली थी। अब सरकारी जमीन पर बने मकान को तोड़ने के लिए नगर निगम ने नोटिस जारी कर दिया है।
दरअसल, बीते 15 फरवरी की रात आरोपी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पंकज उपाध्याय और उसके दोस्त कल्लू के साथ मारपीट की थी। आरोपियों ने दोनों पर फावड़े से हमला किया था। जिसमें पंकज की मौत हो गई थी। विवाद का कारण सिर्फ इतना था कि पंकज ने गोपी को रास्ते से मलबा हटाने को कहा था। मामले में सरकंडा पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
इस मामले में मृतक के परिजनों ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा से न्याय की गुहार लगाई थी। साथ ही उसने गृहमंत्री से आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग की थी।