
दर्दनाक हादसा
बिलासपुर / उसलापुर रेलवे स्टेशन में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रेन की चपेट में आने से लोको पायलट अनंत कुमार (38 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। उनका शव स्टेशन ट्रेनिंग सेंटर के सामने डाउन लाइन पर मिला। शव की पहचान उनके साथी लोको पायलटों ने की।
सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस को शुरुआती जांच में आशंका है कि अनंत कुमार किसी को लेने स्टेशन आए थे और पटरी पार करते वक्त बरौनी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। उनके सिर में गंभीर चोट और पैर की एक उंगली कटी हुई पाई गई। मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी अनंत कुमार उसलापुर में किराए के मकान में अकेले रहते थे और उनकी पोस्टिंग भी वहीं थी। हादसे के समय उनका मोबाइल फोन घर पर मिला, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वे स्टेशन क्यों आए थे। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।





