छत्तीसगढ़

CG ACB Trap News: नक्शा पास कराने के नाम पर रिश्वत लेते नगर पंचायत की महिला CMO और बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार

ACB की कार्रवाई

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बिलासपुर ने बड़ी कार्रवाई की है। बोदरी नगर पंचायत की मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) भारती साहू और उनके बाबू सुरेश सीहोरे को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। यह रिश्वत मकान का नक्शा पास करने के एवज में मांगी गई थी।

नक्शा पास कराने के लिए मांगी गई थी रिश्वत

एसीबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नूतन चौक सरकंडा, बिलासपुर निवासी वेदराम निर्मलकर ने 12 दिसंबर 2025 को एसीबी इकाई बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि बोदरी स्थित उसकी जमीन पर मकान निर्माण के लिए नक्शा पास कराने के बदले नगर पंचायत कार्यालय द्वारा 20 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट, 47,257 रुपए की वैधानिक फीस और इसके अतिरिक्त 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी।

शिकायत सत्यापन में आरोप सही पाए गए

एसीबी द्वारा की गई शिकायत की जांच और सत्यापन के दौरान यह प्रमाणित हुआ कि बाबू सुरेश सीहोरे और CMO भारती साहू द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। बातचीत के दौरान सौदेबाजी के बाद 15 हजार की जगह 12 हजार रुपए रिश्वत लेने पर सहमति बनी।

ACB ने बिछाया जाल, दोनों आरोपी गिरफ्तार

योजना के अनुसार 17 दिसंबर 2025 को प्रार्थी वेदराम निर्मलकर ने रिश्वत की रकम 12 हजार रुपए आरोपियों को दी। जैसे ही बाबू सुरेश सीहोरे ने रिश्वती रकम स्वीकार की, पहले से तैनात एसीबी बिलासपुर की टीम ने नगर पंचायत बोदरी कार्यालय में दबिश देकर बाबू और CMO दोनों को पकड़ लिया। रिश्वत की रकम मौके से बरामद कर ली गई।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई

एसीबी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अचानक हुई इस कार्रवाई से नगर पंचायत कार्यालय और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

प्रदेशभर में जारी है ACB का अभियान

गौरतलब है कि एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा प्रदेशभर में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। एसीबी ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button