छत्तीसगढ़

CHHATTIEGARH : पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने ली बिलासपुर रेंज के 4 जिलों के SP की बैठक

Chhattisgarh Police

जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने बिलासपुर रेंज के 04 जिलों के पुलिस अधीक्षकों एवं राजपत्रित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली, DGP ने बैठक में बेहतर पुलिसिंग के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए, मीटिंग में बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला,  पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय, कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा, सारंगढ़ भिलाईगढ़ एसपी अंजनेय वार्ष्णेय के साथ ही चारों जिले के राजपत्रित अधिकारीगण भी उपस्थित रहें जिनके कार्यों की समीक्षा की गई।

जांजगीर-चांपा के एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने जिले की कानून व्यवस्था, अपराधों पर नियंत्रण, डिटेक्शन और विजिबल पुलिस तथा सामुदायिक पुलिसिंग के द्वारा किए जा रहे कार्यो का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया।

पुलिस महानिदेशक ने जिले में संचालित सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम, चेतना अभियान को संस्थागत करने, फिंगरप्रिंट NAFIS की उपयोगिता और इस संबंध में प्रशिक्षण के लिए निर्देशित किया एवं जिले के बीट सिस्टम को और प्रभावी करने, नए कानून के बेहतर क्रियान्वयन, CCTNS, E साक्ष्य, E समन के विवेचना में अधिक से अधिक उपयोग के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।

पुलिस महानिदेशक ने कार्यों की समीक्षा कर योजना की जानकारी ली और उपस्थित सभी अधिकारियों को उनके प्रथम पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में थाना के एरिया में घटित अपराधों के घटना स्थल पर तत्काल पहुँचने और शीघ्र कार्यवाही करने और फरियादी की आवश्यक रूप से सुनवाई करने के लिए एक निश्चित व्यवस्था, समंस/वारंट, लंबित प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग, सभी पुराने नए प्रकरण का निरकारण करने निर्देशित किया, एवं सभी पुलिस की बेहतर छवि और समर्पण के साथ कानून और नियम का पालन कर उल्लेखनीय कार्य करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button