छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH ACCIDENT NEWS : ट्रक और कार में टक्कर, 4 लोगों की मौके पर ही मौत, 1 की हालत गंभीर

दर्दनाक हादसा

सरगुजा / छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां गुमगा गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिस में 4 लोगों की मौत हो गई। स्कोडा कार और ट्रक के बीच टक्कर के चलते यह हादसा हुआ। इस हादसे में कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 1 की गंभीर रूप से घायल है। कार में सवार सभी लोग रायपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हादसे में जान गंवाने वालों में रायपुर निवासी दिनेश साहू, संजीव, और राहुल के नाम सामने आए हैं, जबकि दो अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है। स्कोडा सवार रायपुर के चंगोराभाठा इलाके के निवासी थे।

हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए कटर मशीन का इस्तेमाल करना पड़ा. हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का इलाज अस्पताल में जारी है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें